पीपीपी के माध्यम से 1396 सरकारी आईटीआइज का उन्नयन
पीपीपी माध्यम से 1396 सरकारी आईटीआइज के उन्नयन की इस योजना के अंतर्गत 1227 सरकारी आईटीआइज शामिल की गयी हैं तथा इस योजना में शामिल प्रत्येक आईटीआई के साथ एक औद्योगिक भागीदार सम्बद्ध है। प्रत्येक आईटीआई में एक सोसाइटी के रूप में पंजीकृत संस्थान प्रबन्ध समिति (आईएमसी) गठित की गयी है तथा इसका प्रधान उद्योग पार्टनर होता है। केन्द्र सरकारने आईटीआई की आईएमसी सोसाइटी को सीधे प्रति आईटीआई 2.5 करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त ऋण जारी किया था। आईएमसी सोसाइटी को वित्तीय तथा शैक्षणिक स्वायतता प्रदान की गयी है। आईएमसी सोसायटी को वित्तीय तथा शैक्षणिक स्वायत्तता प्रदान की गयी है।आईएमसी को ब्याजमुक्त ऋण के लिए 10 वर्ष की ऋण स्थगन अवधि के साथ तत्पश्चात 20 वर्ष की अवधि में बराबर किश्तों में भुगतान की सुविधा दी गयी है। इस योजना के अंतर्गत 31 राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों को शामिल किए गए हैं तथा XI योजना अवधि के दौरान देशभर में 1227 सरकारी आईटीआइज को 3067.50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।