कॉपीराइट नीति

डीजीटी वेबसाइट पर उपलब्ध सारी सामग्री डीजीटी द्वारा स्वेदशी तौर पर तैयार की गयी है और इस वेबसाइट पर कोई तृतीय पक्ष सामग्री मौजूद नहीं है। यदि कोई तृतीय पक्ष सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध है तो डीजीटी ने उन तृतीय पक्षों से कॉपीराइट्स नीतियों के अनुसार सम्यक अनुमति प्राप्त कर ली हैं जिनकी सामग्री (सूचना) इस वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी है।

डीजीटी की सम्यक अनुमति के बिना इस वेबसाइट की सामग्री को अंशतः अथवा पूर्णतः उद्धृत नहीं किया जा सकता। इसकी सामग्री का यदि कहीं सन्दर्भ दिया गया है और/या ये किसी अन्य वेबसाइट की सामग्री में शामिल की जाती है तो सामग्री स्रोत की समुचित पावति दी जानी चाहिए। इस वेबसाइट की सामग्री (सूचना) किसी भ्रामक या आपत्तिजनक प्रसंग में प्रयोग नहीं की जा सकती।