प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) वर्षों से अपने राष्ट्र की युवा प्रतिभा को सशक्त बनाता आया है तथा कौशल विकास में सर्वाधिक लम्बे समय से चले आ रहे पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक रहा है। हाल ही के कुछ वर्षों में हमने अपने आईटीआई पारिस्थितिकी तंत्र को नवीन अवसंरचना, नयी प्रौद्योगिकी, नए प्रशिक्षण तथा उन्नयित कोर्सों तथा पाठ्यक्रमों द्वारा पुनः उर्जित करने का सत्यनिष्ठ प्रयास किया है।
आईटीआई में इन पहलों तथा भागीदारी के बारे में प्रत्येक को अद्यतन रखने के लिए हमने अपने सोशल मीडिया माध्यमों का विस्तार किया है ताकि सभी की इन तक अधिकतम पहुंच हो और प्रत्येक इनसे अद्यतन रहे।
हमारा अपने सभी प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध है कि नीचे क्लिक करेः
![]() |
- @ डीजीटी एमएसडीई | फालो करने के लिए क्लिक करें |
![]() |
- @ डीजीटी एमएसडीई | फालो करने के लिए क्लिक करें |
![]() |
- @ डीजीटी एमएसडीई | फालो करने के लिए क्लिक करें |
![]() |
-@ डीजीटी_भरतस्किल्स | फालो करने के लिए क्लिक करें |
हमारा सभी से अनुरोध है कि इन प्लेटफार्मों पर रिट्वीट करें और पोस्ट को शेयर करें तथा कौशल संबंधी संवाद को जारी रखें तथा अन्य को इससे जुड़ने को प्रेरित करें।
आओ हम सब मिलकर सपनों के नए भारत को वास्तविकता में बदलने की ओर काम करें
आगे अधिक जानकारी के लिए आप हमें निम्न पते पर भी लिख सकते हैं -
media[dot]dgt[dash]msde[at]gov[dot]in