प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) की यह सरकारी वेबसाइट आम जनता के बीच जानकारी प्रसारित करने के लिए विकसित की गयी है। यद्यपि इस वेबसाइट पर दी गयी सामग्री (विषयवस्तु) परिशुद्ध एवं सही-सही हो इसके सुनिश्चय के लिए सभी प्रयास किए गए हैं तो भी इसे न तो किसी कानूनी कथन के रूप में माना जाना चाहिए या इसका किन्ही विधिक प्रयोजनों के लिए प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
- वेब की सामग्री (विषयवस्तु) को प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) वेबसाइट से बिना किसी पूर्व सूचना के बदला जा सकता है।
- इस वेबसाइट के प्रयोग के सम्बन्ध में या इससे उत्पन्न डाटा के प्रयोग करने या न करने से चाहे जो भी असीमित, अप्रत्यक्ष अथवा परिणामिक क्षति या नुकसान सहित किसी भी खर्च, क्षति या हानि के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) किसी भी स्थिति में उत्तरदायी नहीं होगा। अधिनियम, नियमों, विनियमों, नीति कथनों आदि के बारे में वेबसाइट पर जो दिया गया है उसमें तथा विभाग में उपलब्ध प्रासंगिक अधिनियम, नियमों, विनियमों, नीति कथनों आदि में दिए गए के बीच कोई विविधता होने की स्थिति में विभागीय व्यवस्था ही मान्य होगी।
- इस वेबसाइट पर अन्य वेबसाइटों के साथ लिंकों की व्यवस्था केवल जनसुविधार्थ शामिल की गयी है। लिंक की गयी वेबसाइटों की विषयवस्तु (सामग्री) या विश्वसनीयता के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) जिम्मेदारी नहीं है तथा उनमें व्यक्त विचारों का अनिवार्यतः समर्थन नहीं करता। इसकी भी गारन्टी नहीं है कि इस प्रकार के लिंक पृष्ठ सभी समय उपलब्ध रहेंगे।
- इस वेबसाइट पर निरूपित सामग्री निःशुल्क उद्धृत की जा सकती है। तथापि सामग्री सही-सही उद्धृत करनी होगी तथा अपमानजनक तरीके से अथवा भ्रामक प्रसंग में इसका उपयोग नहीं किया जाएगा। जब भी सामग्री प्रकाशित की जा रही हो या दूसरों को जारी की जाती हो, इसके स्रोत का प्रमुखता से आभार व्यक्त किया जाना चाहिए। तथापि इस सामग्री को उद्धृत करने की अनुमति किसी ऐसी अन्य सामग्री के लिए नहीं होगी जिसकी तृतीय पक्ष के कॉपीराइट के रूप में पहचान हो। ऐसी सामग्री के उद्धहरण का प्राधिकार संबधित विभाग/कॉपीराइटधारक से प्राप्त कर लिया जाना चाहिए।
- ये निबंधन और शर्तें भारतीय कानूनों से शासित होंगी तथा उन्हीं के अनुसार इनका अन्वय किया जाएगा। इन निबंधनों और शर्तों के अंतर्गत उत्पन्न किसी भी विवाद का निपटान भारत के न्यायालयों के विशेष क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।